Parliament: राज्यसभा में हंगामा करने वाले TMC के डेरेक ओ ब्रायन समेत 8 सांसद निलंबित, सभापति वैंकेया नायडू ने लिया एक्शन
राज्यसभा में रविवार को किसान विधेयक पर चर्चा के दौरान हंगामा करने वाले वाले विपक्षी दलों के सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu) ने कहा कि डेरेक ओ'ब्रायन, संजय सिंह, राजीव सातव, के.के. रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलामरम करीम को एक सप्ताह के लिए सदन से निलंबित किया जाता है. 8 सांसदों को बचे हुए सत्र के लिए निलंबित किया गया है. इस दौरान राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया ने हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि कल का सबसे खराब दिन था. इस दौरान कुछ सांसदों ने पेपर फेंका, माइक को तोड़ दिया, रुल बुक को फेंका और उपसभापति को धमकी दी. इस घटना से बेहद दुखी हूं.
राज्यसभा में रविवार को किसान विधेयक पर चर्चा के दौरान हंगामा करने वाले वाले विपक्षी दलों के सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu) ने कहा कि डेरेक ओ'ब्रायन, संजय सिंह, राजीव सातव, के.के. रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलामरम करीम को एक सप्ताह के लिए सदन से निलंबित किया जाता है. सांसदों को बचे हुए सत्र के लिए निलंबित किया गया है. इस दौरान राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया ने हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि कल का सबसे खराब दिन था. इस दौरान कुछ सांसदों ने पेपर फेंका, माइक को तोड़ दिया, रुल बुक को फेंका और उपसभापति को धमकी दी. इस घटना से बेहद दुखी हूं.
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस दौरान कहा कि यह भी कहा कि राज्यसभा के सभापति अगर कल मार्शल्स को सही समय पर नहीं बुलाया जाता तो उपाध्यक्ष के साथ क्या होता ये सोचकर मैं परेशान हूं. इससे पहले हंगामा का नींदा करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्यसभा के उपसभापति के प्रति सदस्यों के व्यवहार न सिर्फ 'खराब' थे बल्कि 'शर्मनाक' भी थे. यह भी पढ़ें:- Farm Bills 2020: कृषि बिल को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा- देश के किसानों को किया जा रहा गुमराह, MSP और APMC नहीं होगा खत्म.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि रविवार को विपक्ष के डेरेक ओ'ब्रायन, संजय सिंह, राजीव सातव, के.के. रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलामरम करीम सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया था. हंगामे के दौरान संजय सिंह और राजीव साटव महासचिव के सामने टेबल पर चढ़ गए थे. जबकि तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आसन के सामने रूल बुक लहराई थी. वहीं कुछ सांसदों ने आसन पर लगा माइक तोड़ दिया था. कई अन्य सांसदों ने किसान बिल की कॉपी फाड़ कर बिखेर दी थी. जिसके बाद मार्शल बुलाने पड़े और सदन की कार्यवाही 15 मिनट रुकी रही.