देवरिया लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 1 लाख 30 वोटों से आगे

भारतीय महान संत देवरहा बाबा (Devraha Baba) के नाम पर पड़ा देवरिया (Deoria) लोकसभा सीट के लिए मतदान सातवें चरण के अंतर्गत 19 मई को किया जाएगा. माना जाता है कि देवरिया नाम की उत्पत्ति ‘देवारण्य’ या ‘देवपुरिया’ से हुई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ‘देवरिया’ नाम इसके मुख्यालय के नाम से लिया गया है और इसका मतलब होता है एक ऐसा स्थान, जहां कई मंदिर होते हैं.

देवरिया लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Deoria Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने रमापति राम त्रिपाठी (Ramapati Ram Tripathi) को मैदान में उतारा है, तो वहीं एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने महागठबंधन के साथ बसपा के बिनोद कुमार जैसवाल (Binod Kumar Jaiswal) पर दांव खेला है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कलराज मिश्रा (Kalraj Mishra) ने बसपा नेता नियाज अहमद (Niyaz Ahamed) को 2,65,386 (27.30%) मतों से पराजित करते हुए सूबे में कमल खिलाया था. पिछले लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी नेता कलराज मिश्रा ने 4,96,500 (51.07%) मत प्राप्त किए थे, वहीं बसपा नेता नियाज अहमद (Niyaz Ahamed) ने 2,31,114 (23.77%), सपा नेता बालेश्वर यादव (Baleshwar Yadav) ने 1,50,852 (15.52%) और कांग्रेस के सभा कुंवर (Sabha Kunwar) ने 37,752 (3.88%) मत प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें- रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट 2019: पकौड़ी लाल कोल और भाईलाल कोल के बीच कांटे की टक्कर

2011 की जनगणना के अनुसार देवरिया जिले की आबादी 31 लाख से ज्यादा है और यह जिला उत्तर प्रदेश का 32वां सबसे घनी आबादी वाला जिला है. यहां पर कुल आबादी 31,00,946 है जिसमें पुरुषों की 15,37,436 (50%) और महिलाओं की 15,63,510 लाख (50%) है. ज्यादातर आबादी गांव में रहती है. गांवों में 27,84,143 आबादी रहती है. जाति के आधार पर देखा जाए तो यहां पर सामान्य वर्ग की आबादी 81 फीसदी है, वहीं अनुसूचित जाति की आबादी 15 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की महज 4 फीसदी आबादी यहां रहती है.

धर्म के आधार पर देखा जाए तो 88.1% लोग हिंदू धर्म से संबंधित हैं तो 11.6% लोग मुस्लिम समाज से आते हैं. अन्य धर्म के मानने वालों की संख्या महज 0.3% है. देवरिया का लिंगानुपात सकारात्मक है और प्रति हजार पुरुषों पर 1,017 महिलाएं हैं. साक्षरता दर का स्तर देखा जाए तो यहां की साक्षरता 71% है, जिसमें पुरुषों की 83% और महिलाओं की 59% आबादी साक्षर है.

Share Now

\