Jharkhand: देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में हुई चूक, BJP सांसद निशिकांत दुबे समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज

31 अगस्त की दोपहर एक बजे निशिकांत दुबे समेत 9 लोग चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे. शाम में वापसी के दौरान दुबे समेत अन्य लोग जबरन एटीसी रूप में प्रवेश कर गए. ब

Deoghar Airport Security Lapse: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामला सामने आया है. इस मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ कुंडा पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है. एयरपोर्ट के डीएसपी सुमन आनन की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है. Assam: उल्फा भर्ती मामले में NIA ने असम में की छापेमारी, गोला बारूद के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

बीते 31 अगस्त को गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके बेटे कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनके खिलाफ एटीसी में जबरन प्रवेश करने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जबरन ATC क्लीयरेंस लेने का आरोप लगा है. देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

31 अगस्त की दोपहर एक बजे निशिकांत दुबे समेत 9 लोग चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे. शाम में वापसी के दौरान दुबे समेत अन्य लोग जबरन एटीसी रूप में प्रवेश कर गए. बता दें कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है. शिकायत के मुताबिक, इन लोगों ने जबरन एटीसी में प्रवेश किया. इसके बाद क्लीयरेंस लेकर ये लोग चार्टर्ड प्लेन से वापस लौट गए.

झारखंड में सियासी बवाल के बीच झारखंड कैबिनेट ने एक ऐसे फैसले पर मुहर लगाई जो चर्चा का विषय बना हुआ है. सरकार ने एक महीने के लिए दो करोड़ से अधिक राशि खर्च कर चार्टर्ड प्लेन भाड़े पर लेने का फैसला किया है. इस प्रस्ताव को कैबिनेट से सहमति भी मिल गई है. हेमंत कैबिनेट के इस फैसले को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि झारखंड जैसे गरीब राज्य की जनता के ऊपर बोझ बता रहा है और पूछ रहा है कि सरकार बताती थी कि खजाना खाली है तो फिर यह फिजूलखर्ची क्यों?

Share Now

\