सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-खतरे में है लोकतंत्र, जनादेश का हो रहा गलत इस्तेमाल
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और सभी राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक हुई. इस दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और जनादेश का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
नई दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और सभी राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक हुई. इस दौरान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और जनादेश का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं से सोनिया (Sonia Gandhi) ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) की बजाय सड़कों पर उतरे.
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों तथा गांधी, पटेल, अंबेडकर जैसे नेताओं के सच्चे संदेशों का गलत इस्तेमाल कर वह अपना खतरनाक एजेंडा पूरा करना चाहते हैं. यह भी पढ़े-Millennials को लेकर दिए गए निर्मला सीतारमण के बयान पर आक्रामक हुए राहुल गांधी, प्रियंका ने भी ट्वीट कर पूछा- बीजेपी इतनी Confused क्यों है?
सोनिया गांधी ने कहा- खतरे में है लोकतंत्र-
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर भी मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार आर्थिक हालात से देश का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
ज्ञात हो कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) द्वारा बुलाई गयी इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.