Coronavirus in Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य में जारी कोरोना जंग के बीच प्रदेश वासियों को दी बधाई, कहा- 'ढिलाई बिलकुल मत कीजिएगा'
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में दिन-प्रतिदिन कमी दर्ज की जा रही है. राजधानी में कोरोना महामारी पर लगते लगाम से प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) काफी खुश हैं. सीएम केजरीवाल ने बुधवार यानि आज ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल्ली में करोना के केस और करोना से होने वाली मौतों में काफी कमी हुई है. ये काफी संतोषजनक है. ये सभी दिल्ली वासियों की मेहनत का नतीजा है. सभी दिल्ली वासियों को बधाई. लेकिन ढिलाई बिलकुल मत कीजिएगा, सावधानी जारी रहे.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के 8 सौ 71 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, वहीं 18 लोगों की इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से मौत हुई हैं. राजधानी में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 19 हजार 6 सौ 18 हो गई है. इनमें से 6 लाख 1 हजार 2 सौ 68 मरीज रिकवर हुए हैं, वहीं 10 हजार 3 सौ 47 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में मौजूदा समय में कोरोना के 8 हजार 3 सौ सक्रिय मरीज हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: फिर बिगड़ी राजधानी दिल्ली की हवा, क्रिसमस पर सुधार की आस

गौरतलब हो कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार यानि आज आम आदमी पार्टी सरकार को निर्देश दिया कि मरीजों में कोविड-19 के बाद उत्पन्न होने वाली जटिलताओं के लिए मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) बनाई जाए और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की जांच और उन्हें पृथक-वास में भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

अदालत ने दिल्ली सरकार की ओर से दिए गए जिलेवार कोविड-19 के आंकड़ों का भी संज्ञान लिया. आंकड़ों में बताया गया था कि सरकार संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने की प्रक्रिया तेज कर रही है और जिन क्षेत्रों में संक्रमण के मामले अधिक सामने आ रहे हैं वहां ज्यादा निषिद्ध क्षेत्र बना रही है.