Delhi Violence: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले की जांच के बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बोले-स्पेशल सेल ने मुझे नहीं बुलाया, मुझे टारगेट किया जा रहा है
दिल्ली में हुए दंगों को लेकर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है और चार्जशीट में नामों का खुलासा हो रहा है. उससे देश की राजनीति गरमाई हुई है. राजधानी के दंगों में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की भूमिका को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहले ही बयान दर्ज किये थे. इसी बीच पुरे मामले पर कपिल मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि स्पेशल सेल ने मुझे नहीं बुलाया था. साथ ही मुझे टारगेट किया जा रहा है.
नई दिल्ली, 24 सितंबर. दिल्ली में हुए दंगों (Delhi Violence) को लेकर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है और चार्जशीट में नामों का खुलासा हो रहा है. उससे देश की राजनीति गरमाई हुई है. राजधानी के दंगों में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (BJP Leader Kapil Mishra) की भूमिका को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहले ही बयान दर्ज किये थे. इसी बीच पुरे मामले पर कपिल मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि स्पेशल सेल ने मुझे नहीं बुलाया था. साथ ही मुझे टारगेट किया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में बयान को लेकर आ रही खबरों के बीच उन्होंने कहा कि स्पेशल सेल ने मुझे नहीं बुलाया था. आज मैं यहां डीसीपी सेल में शिकायत दर्ज कराने आया हूं जो असली अपराधियों के पकड़े जाने के बावजूद मेरे खिलाफ एक नफ़रत का अभियान चला रहे हैं. मुझे टारगेट करना चाहते हैं, नफरत का अभियान चलाकर मुझपर हमला कराना चाहते हैं. यह भी पढ़ें-Delhi Violence: कपिल मिश्रा बोले- जिनके छत पर पेट्रोल बम और हथियार पाए गए, उनसे नहीं पूछा जा रहा है कोई सवाल
ANI का ट्वीट-
वहीं दूसरी तरफ उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में जो आरोपपत्र दायर हुआ है उसमें सलमान खुर्शीद और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के नामों को दिल्ली पुलिस ने शामिल किया है. साथ ही इसमें कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का नाम भी शामिल है.