नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर हुई साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. दूसरी तरफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य नेताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमे उनके द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में यह याचिका एक वरिष्ठ वकील की तरफ से दायर हुई है. जिसमे कहा गया कि भड़काऊ भाषण मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि नागरिकता कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान सोनिया गांधी और राहुल, प्रियंका ने लोगों को भड़काया था. इसके साथ ही इन लोगों ने भड़काऊ भाषण देकर लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए कहा था. यह भी पढ़े-दिल्ली हिंसा: सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, गृहमंत्री अमित शाह को हटाने की मांग
PTI का ट्वीट-
Plea in HC seeking lodging of FIR against Cong chief Sonia Gandhi, Rahul, Priyanka, others for alleged hate speech by them
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2020
वही दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की है. अमित शाह की बैठक के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल हालात का जायजा लेने के मद्देनजर हिंसा ग्रस्त इलाकों में जा रहे हैं.
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंसा के मुद्दे को लेकर आज सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, रणदीप सुरेजवाला सहित कई नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद सोनिया गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.