Delhi Unlock Guidelines: लॉकडाउन के बीच दिल्लीवासियों को मिलेगी थोड़ी राहत, मेट्रो सेवाएं होंगी शुरू, मॉल और बाजार को खोलने की इजाजत

राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को लॉकडाउन में थोड़ी राहत देने का ऐलान दिल्ली सरकार ने किया है. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऑड-इवन फॉर्मूले के साथ मार्केट और मॉल खोले जाएंगे, जबकि मेट्रो सेवाओं को भी शुरु किया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

Delhi Unlock Guidelines: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) अब कमजोर पड़ने लगी है, जिसके चलते अब कई राज्यों में अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरु होने लगी है. महाराष्ट्र सरकार जहां सोमवार से 5 लेवल अनलॉक प्लान के तहत लॉकडाउन प्रतिबंधों (Lockdown Restrictions) में ढील देने की तैयारी में है तो वहीं राजधानी में रहने वाले लोगों को भी लॉकडाउन (Lockdown) में थोड़ी राहत देने का ऐलान दिल्ली सरकार ने किया है. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक (Delhi Unlock) किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऑड-इवन फॉर्मूले के साथ मार्केट (Market) और मॉल (Mall) खोले जाएंगे, जबकि मेट्रो सेवाओं (Metro Service) को भी शुरु किया जाएगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की कि दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन दिल्लीवासियों को काफी रियायत दी जा रही है. बाजार, मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है. जरूरी सामान की दुकानें रोज खुली रहेंगी. यह भी पढ़ें: Maharashtra 5 Level Unlock Plan: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, सोमवार से 5 लेवल अनलॉक प्लान के तहत लॉकडाउन प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील

देखें ट्वीट-

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो सेवा को 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरु की जा रही है. निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100 फीसदी और बाकी इसके नीचे वाले 50 फीसदी ऑफिसर काम करेंगे, जबकि जरूरी सेवाओं में 100 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे. यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Lockdown: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया, जानें कहां मिलेगी छूट

देखें ट्वीट-

सीएम केजरीवाल ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के लिए उन्होंने कल करीब 6 घंटे तक बैठक की है. इस दौरान तय किया गया है कि तीसरी लहर में कोरोना के मामले रोजाना 37 हजार तक पीक मानकर तैयार की जाएगी. इसके अलावा बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और आईसीयू की कितनी जरूरत है, इसका आकलन भी किया जा रहा है. 420 टन ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता तैयार की जा रही है, 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं और 64 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 24 घंटे में करीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट करीब 0.5 फीसदी रह गया है.

Share Now

\