राष्ट्रपति भवन में राम नाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन को 99वें जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि
राम नाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन को दी श्रद्धांजलि (Photo Credits: ANI)

दिल्ली: आज ही के दिन 27 अक्टूबर, 1920 में देश के पहले दलित महान राष्ट्रपति के आर नारायणन (Kocheril Raman Narayanan) का जन्म केरल (Kerala) के त्रावणकोर (Travancore) जिले में स्थित उझावूर (Uzhavoor) गांव में हुआ था. के आर नारायणन शांत एवं सौम्य दिमाग के गंभीर छवि वाले व्यक्ति थे. इन्होंने देश के लिए लिए 1997 में दसवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया था. के आर नारायणन का कार्यकाल साल 1997 से लेकर 2002 तक चला था. देश के मौजूदा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन के जन्मदिवस पर आज राष्ट्रपति भवन में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि के आर नारायणन को बचपन से ही पढ़ने लिखने का शौक था. वह अपने शुरूआती स्कूल के दिनों में लगभग 15 किलोमीटर की दुरी का यात्रा पैदल चलकर पढ़ने के लिए जाते थे. इस दौरान कभी लेट हो जाने या स्कूल में समय से फीस जमा नहीं कर पाने की वजह से उन्हें अक्सर क्लासरूम से बाहर कर दिया जाता था. ऐसे सिचुएशन में वह क्लास के बाहर से ही अध्यापक का लेक्चर खड़ा होकर सुनते थे. यह भी पढ़ें- Diwali 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दीपावली की बधाई दी

के आर नारायणन का निधन 9 नवंबर, 2005 को राजधानी दिल्ली में हुआ था. के आर नारायण को न्यूमोनिया की शिकायत थी. जिसके बाद गुर्दों के काम न करने के कारण उनकी मृत्यु हो गई.