दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राहुल गांधी का आपत्तिजनक बयान, कहा- 6 महीने बाद घर से नहीं निकलेंगे पीएम मोदी, युवा मारेंगे डंडा

दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. इस बीच एक दूसरी पार्टियों के नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयान बाजी कर रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली के हौज रानीमें चुनाव प्रचार के दौरान पहले मोदी सरकार के काम काज पर पहले सवाल उठाये. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए निशाना साधा.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. इस बीच एक दूसरे पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ  बयान बाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को दिल्ली के हौज रानी इलाके में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने लोगों के संबोधन के दौरान मोदी सरकार (Modi Govt)  के काम काज पर पहले सवाल  उठाते हुए प्रधानमंत्री  के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की.

राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.' यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: AAP का नाम लेने पर डीसीपी राजेश देव को इलेक्शन कमीशन की फटकार, कमिश्नर को पत्र लिख चुनाव की ड्यूटी से हटाने को कहा

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 11 फरवरी को की जाएगी. वहीं चुनाव मैदान में राजनीतिक पार्टियों की बात करें तो मैदान में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के बीच कांटें की टक्कर हैं. तीनों पार्टियां जीत को लेकर दंभ भर रही है . लेकिन चुनावी सर्वे बता रहे हैं कि जीत का सेहरा एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के सिर बंधने वाला है.

Share Now

\