सीएम अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहने पर बीजेपी पर भड़के आप सांसद संजय सिंह, कहा- अगर ऐसा है तो गिरफ्तार करे

जावड़ेकर के इस बयान का आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कड़े शब्दों में विरोध जताया है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि यदि सीएम केजरीवाल आतंकवादी है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

संजय सिंह व प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits Facebook)

दिल्ली विधानसभा सभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर हमला करते हुए उन्हें आतंकवादी कहा था. जावड़ेकर के इस बयान का आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कड़े शब्दों में विरोध जताया है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की मौजूदगी में इस तरफ की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे है तो मै भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देता हूं यदि केजरीवाल आतंकवादी है तो गिरफ्तार करके दिखाए.

दरअसल केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने गए हुए थे. जहां पर उन्होंने केजरीवाल के बारे में कहा कि जो दिल्ली की जनता उनके पक्ष में खड़ी थी वो अब मुकर गई है. इसके पीछे एक कारण है. केजरीवालअब मासूम सा चेहरा बना कर जनता से पूछ रहे हैं कि क्या मैं आतंकवादी हूं? तो वे एक आतंकवादी हैं और इसके कई उदाहरण मौजूद हैं. आपने ये खुद स्वीकार किया है कि आप एक अराजकतावादी हो. तो अराजकतावादी और आतंकवादी में ज्यादा अंतर नहीं होता है. इसलिए केजरीवाल आतंकवादी है. इसमें कोई शक नहीं. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहकर क्या बीजेपी ने कर दी 2015 वाली गलती?

बता दें कि इसके पहले सीएम अरविंद केजरीवाल को पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी उन्हें आतंकवादी कह चुके हैं दिल्ली के मादीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में अरविंद केजरीवाल जैसे नटवरलाल और आतंकवादी हैं. उनके इस बयान पर आप द्वारा एतराज जताए जाने पर चुनाव आयोग ने प्रवेश के चुनाव प्रचार पर 96 घंटे तक के लिए बैन लगा दिया.

Share Now

\