आईएएनएस- सीवोटर एग्जिट पोल: BJP की स्थिति पिछली बार से बेहतर, लेकिन सत्ता से दूर
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों की जहां तक बात है, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है, लेकिन आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार अपनी स्थिति मजबूत कर पाने में सफल हुई है.एग्जिट पोल के अनुसार, 2015 में भाजपा को जहां केवल तीन सीटें ही मिली थीं, इसबार उसे संभवत: पांच से 19 के बीच सीटें मिल सकती हैं. अगर इन आंकड़ों में भाजपा सबसे कम सीट भी जीतती है तो भी पार्टी का प्रदर्शन 2015 से बेहतर ही रहेगा.

इसलिए क्या इस बात की संभावना है कि भाजपा ने अपने आधार को मजबूत किया है? एग्जिट पोल के अनुसार, पार्टी चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्व दिल्ली में संभवत: एक से तीन सीटें प्राप्त कर सकती है.  भगवा पार्टी उत्तर-पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली में शून्य से लेकर दो सीटें तक जीत सकती है. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: केजरीवाल का जादू बरकरार, आईएएनएस-सीवोटर सर्वे में आप को मिल रही है 59 सीटें

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रोहिणी, विश्वास नगर और मुस्तफाबाद में जीत दर्ज की थी. इन सीटों पर क्रमश: विजेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा और जगदीश प्रधान ने जीत दर्ज की थी. अगर आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल की माने तो भाजपा को अगले पांच वर्षो के लिए विपक्ष में बैठना पड़ेगा.