Coronavirus: कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए PM मोदी ने की अहम बैठक, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी थे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार यानि आज देश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan), निति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि हमें सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन का पालन करने की आवश्यकता है. कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता का व्यापक रूप से प्रसार किया जाना चाहिए और संक्रमण के प्रसार को रोकने पर जोर दिया जाना चाहिए.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना महामारी की स्थिति में केंद्र और राज्य सरकार के कामों एवं स्थानीय अधिकारियों के ठोस प्रयासों की सराहना की. पीएम मोदी ने आगे निर्देश देते हुए कहा कि पूरे एनसीआर क्षेत्र में कोविड-19 (COVID-19) महामारी को इस तरह काबू करने के लिए अन्य राज्य सरकारों को भी समान दृष्टिकोण अपनानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रीवा सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया में सबसे बड़ी बताने के लिए PM मोदी पर निशाना साधा

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार यानि आज बीते 24 घंटों में कोविड-19 से पीड़ित 27 हजार 1 सौ 14 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 5 सौ 19 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में महामारी के कुल 8 लाख 20 हजार 9 सौ 16 मरीज हो गए है और 22 हजार 1 सौ 23 मरीजों की मौत हुई है.