शपथ से पहले नमन: पीएम मोदी ने बापू , अटल की समाधी और वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ( फोटो क्रेडिट - ANI )

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बीजेपी (BJP) को मिले प्रचंड बहुमत के बाद आज राष्ट्रपति भवन परिसर में दूसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम सात बजे अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. इससे पहले नरेंद्र मोदी राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को और अटल समाधि स्थल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम ने वॉर मेमोरियल पहुंच के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे. इसके अलावा सोनिया, राहुल समेत कई दिग्गज नेताओं को निमत्रंण भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:- बिहार: नीतीश कुमार की पार्टी JDU के 2 सांसदों का मोदी कैबिनेट में मंत्री बनना तय!

नए मंत्रिमंडल में होंगे नए चेहरे

पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को एक लंबी बैठक की. ऐसा समझा जाता है कि इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने नए मंत्रिमंडल की व्यापक रूपरेखा तय की. उम्मीद की जा रही है कि नए मंत्रिमंडल में अधिकतर वरिष्ठ मंत्रियों को बरकरार रखने के अलावा कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया जाएगा. लेकिन अब यह भी खबर है कि अमित शाह अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते हैं.

भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद यह नरेंद्र मोदी का यह शपथ समारोह भी ऐतिहासिक होगा. राष्ट्रपति भवन इस बार सबसे ज्यादा मेहमानों की मेहमान नवाजी करने वाला है. गुरुवार शाम को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में 6 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के लिए छह फुट ऊंचा स्टेज बनाया जा रहा है. राष्ट्रपति भवन में देश और दुनिया की सभी बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी. इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपे लेख के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मोदी मंत्रिमंडल का इस बात पर जोर है कि समारोह को सादा रखा जाए जिससे ये उतना ही ज्यादा प्रभावशाली हो सके.

यह भी पढ़ें:- मुंबई दक्षिण से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत होंगे मोदी मंत्रालय में शामिल

गौरतलब हो कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान किया गया. साल 2014 के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 4000 लोगों शिरकत की थी.