मुंबई दक्षिण से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत होंगे मोदी मंत्रालय में शामिल
अरविंद सावंत (Photo Credits: ANI)

मुम्बई दक्षिण (Mumbai South) से शिवसेना (Shiv Sena) सांसद अरविंद सावंत (Arvind Sawant) को बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री (Union Minister) के तौर पर शपथ दिलायी जाएगी. यह जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को दी. नेता ने बुधवार को कहा कि वे अनंत गीते (Anant Geete) का स्थान लेंगे जो कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नीत पूर्ववर्ती सरकार में शिवसेना के एकमात्र मंत्री थे. गीते पिछले महीने हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में रायगढ़ (Raigad) से हार गए थे. 68 वर्षीय सावंत ने कांग्रेस (Congress) के मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को 1,00,067 वोट से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी. सावंत शिवसेना के साथ पार्टी के शुरुआती दिनों से जुड़े हैं.

उन्होंने महानगर टेलीफोन नेटवर्क लिमिटेड (MTNL) में 1995 तक एक इंजीनियर के तौर पर कार्य किया और 1995 में शिवसेना...भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्यपाल कोटे से महाराष्ट्र विधान परिषद में नामित होने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. यह भी पढ़ें- Surgical Strike 2 पर बोली शिवसेना, PM मोदी ने दिखा दिया 56 इंच का सीना

वे स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से पार्षद चुने गए. उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव पहली बार लड़ा और तत्कालीन सांसद देवड़ा को मुम्बई दक्षिण सीट से 1,28,564 वोट से हरा दिया.