NDA Meeting: एनडीए की बैठक में शामिल नेताओं का दावा, 2024 में फिर बनेगी देश में मोदी की सरकार
एनडीए गठबंधन की बैठक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे) गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने यह दावा किया कि बैठक में 39 राजनीतिक दल शामिल हुए और सभी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया
NDA Meeting For Mission 2024: एनडीए गठबंधन की बैठक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे) गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने यह दावा किया कि बैठक में 39 राजनीतिक दल शामिल हुए और सभी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया. हालांकि एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने भी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर दावा किया है. प्रधानमंत्री ने पाने संबोधन में कहा कि ए विपक्षी पार्टियां जरूर अपने निजी स्वार्थ के लिए एक पास आ रही है. लेकिन साथ में नहीं आएंगे. देश में एक बार फिर एस एनडीए की सरकार बनेगी. यह भी पढ़े: NDA Meeting: एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- राजनीतिक स्वार्थ के ये लोग पास तो आ सकते हैं लेकिन साथ नहीं (Watch Video)
शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 9 साल में विकास के जो काम किए उसे लेकर सभी दलों में विश्वास था, बहुत अच्छी बैठक हुई. उन्होंने दावा किया कि 39 दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह विश्वास दिलाया है कि देश में फिर से मोदी की सरकार बनेगी.
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभी 330 प्लस सीटें आज की तारीख में जीतने की संभावना है, जो आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ती जाएगी और 2024 में सारे रिकॉर्ड तोड़ कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी विजय हासिल करेगी. सीएम शिंदे ने ही नहीं बल्कि एनडीए की बैठक में शामिल होने आये अन्य नेताओं ने भी दावा किया है कि आगमी लोकसभा चुनाव में एनडीए की रिकार्ड जीत होने वाली और एक बार फिर से देश में मोदी की सरकार बनने वाली है.
जानें अन्य ने क्या कहा:
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने कहा कि जितने भी हमारे घटक दल हैं, उनकी एक ही आवाज है-मोदी सरकार, NDA सरकार. पिछली सरकारों ने सभी जाति, धर्म के लोगों के साथ धोखा किया है.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज से हम NDA में शामिल हुए और सबने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हम मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे, गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक सब मिलकर काम करेंगे.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही 2024 में फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन उस परिणाम को हम और कितना बढ़ा सकें इसके लिए आज NDA के तमाम घटक दलों ने बैठक की.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि आज बैठक में सबने एक मत से प्रस्ताव पारित करके प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के कार्यकाल की सराहना की और उनकी बढ़ती लोकप्रियता के प्रति खुशी जाहिर की. मोदी जी को पुनः 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों ने मन बना लिया है.
ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए गठबंधन के 25 साल पूरे होने के अपने मायने हैं. एनडीए संकल्पित रूप से देश निर्वाहन पर काम कर रहा है जिसका मोदी साहब नेतृत्व कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने सभी सहयोगियों को बुलाकर धन्यवाद किया और आने वाले समय में एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया (इनपुट आईएएनएस)