Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली में शराब नीति को लेकर केजरीवाल सरकार मुश्किलों में घिरी है. सोमवार को सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) पूछताछ के लिए तलब किया. यहां उनसे जांच एजेंसी के दफ्तर में 9 घंटे तक पूछताछ की गई. Andheri East By-Election: चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे की बड़ी जीत! बीजेपी नहीं लड़ेगी अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव
सिसोदिया के गंभीर आरोपों पर सीबीआई की सफाई आ गई है. सीबीआई ने कहा है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले की जांच चल रही है, इसी सिलसिले में सीबीआई ने 17 अक्टूबर को मनीष सिसोदिया से पूछताछ की. एफआईआर में लगे आरोपों और जांच के दौरान अब तक जुटाए गए सबूतों पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. उनके बयान का यथासमय सत्यापन किया जाएगा. जांच की जरूरतों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सीबीआई कार्यालय से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पूछताछ के दौरान उन्हें अपनी राजनीतिक पार्टी छोड़ने और इस तरह के ऐसे ही आरोपों की धमकी दी गई है. सीबीआई इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन करती है और दोहराती है कि सिसोदिया से प्राथमिकी में उनके खिलाफ लगे आरोपों के अनुसार और कानूनी तरीके से पूछताछ की गई है. कानून के मुताबिक, आगे मामले की जांच जारी रहेगी.
सिसोदिया ने कहा कि मुझ पर AAP छोड़ने का दबाव बनाया गया. मुझसे कहा गया कि AAP छोड़ो. बाकी मामले जारी रहेंगे. आपको सीएम की कुर्सी मिल सकती है. मैंने प्रस्ताव से इनकार कर दिया. मैंने कहा कि जब रिक्शा चलाने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है तो मुझे खुशी मिलती है. ये पूरा केस फर्जी है. मैं 'ऑपरेशन लोटस' के दवाब में नहीं आऊंगा.
CBI issues a statement after quizzing Delhi Dy CM Manish Sisodia for 9 hrs in excise policy case; "CBI strongly refutes these allegations (of Delhi Dy CM Sisodia) & reiterates that his examination was carried out in a professional & legal manner. Probe to continue as per law." https://t.co/7Ex2N0lpWh
— ANI (@ANI) October 17, 2022
वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा कि 'जनता के दवाब के बाद मनीष सिसोदिया को रिहा किया गया. आगे कभी भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है.'