कोरोना संकट: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल का एक और फैसला बदला, कहा- Asymptomatic लोग 5-10 दिनों में करा सकते हैं टेस्ट
देश में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ कोरोना के इलाज को लेकर राजनीति शुरू है. इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ राजधानी के लोगों के इलाज को लेकर दिए अरविंद केजरीवाल सरकार के फैसले को पलट दिया है. नए फैसले के अनुसार राजधानी में अब कोई भी व्यक्ति अस्पतालों में इलाज करा सकता है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus Outbreak) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ कोरोना के इलाज को लेकर राजनीति शुरू है. इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ राजधानी के लोगों के इलाज को लेकर दिए अरविंद केजरीवाल सरकार के फैसले को पलट दिया है. नए फैसले के अनुसार राजधानी में अब कोई भी व्यक्ति अस्पतालों में इलाज करा सकता है. इसके तुरंत बाद अनिल बैजल ने एक और बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने दिल्ली में आईसीएमआर द्वारा 18 मई को जारी की गई नीति को दिल्ली में लागू करने के लिए कहा है. जिसके तहत दिल्ली में असिम्प्टोमटिक मरीज 5 से 10 दिनों के भीतर टेस्ट करा सकेंगे. आईसीएमआर ने Symptomatic और Asymptomatic दोनों रोगियों के परीक्षण की सिफारिश की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने NCT ऑफ दिल्ली से संबंधित अधिकारियों और विभागों को निर्देश दिया है कि COVID-19 टेस्टिंग के लिए ICMR द्वारा 18 मई को जारी की गई नीति को दिल्ली में बिना किसी विचलन के सख्ती से लागू करने के लिए कहा है. यह भी पढ़ें-कोरोना संकट: दिल्ली हाईकोर्ट ने राशन के लिए ई कूपन जारी करने में विलंब के आरोप पर केजरीवाल सरकार से जवाब मांगा
ANI का ट्वीट-
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते केजरीवाल कैबिनेट ने रविवार को निर्णय लिया था कि दिल्ली सरकार के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ राजधानी के रहने वालों का ही इलाज होगा, जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी मरीजों का इलाज किया जाएगा.