Delhi Fire: दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी (Anaj Mandi) में हुई भीषण अगलगी की घटना में 43 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में शामिल कई सारे मजदूर बिहार (Bihar) के रहने वाले थे. इस बीच, दिल्ली अग्निकांड में मारे गए बिहार के मजदूरों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. उधर, बिहार सरकार में मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने कहा कि ये तो होना ही था. आप जाइए और अंदर स्थिति देखिए, वहां नंगी तारें (Live Wires) हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों में अधिकतम लोग पूर्वांचल (Purvanchal) और बिहार से थे, मधुबनी और दरभंगा (Darbhanga) के लोग थे. यह पूरी विफलता पॉवर डिपार्टमेंट (Power Department) की है.
उधर, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आग लगने की घटना में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपये और झुलसे लोगों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में मारे गए लोगों के परिजन के लिए दो-दो लाख रुपये और झुलसे लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. यह भी पढ़ें- Delhi Fire: फैक्ट्री में आग से 43 लोगों की मौत, 10-10 लाख मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार, सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश.
Chief Minister of Bihar Nitish Kumar has announced financial assistance of Rs 2 lakhs each to the victims of #DelhiFire incident who hail from Bihar. (file pic) pic.twitter.com/9hbwy6DmuE
— ANI (@ANI) December 8, 2019
इससे पहले दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि 150 दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया और 63 लोगों को इमारत से बाहर निकाला.
Bihar Minister Sanjay Jha on #DelhiFire: This was bound to happen, you go & see the situation inside, there are live wires. Maximum people were from Purvanchal and Bihar, there were people from Madhubani and Darbhanga. It is a complete failure of power department. pic.twitter.com/C189NnEnYI
— ANI (@ANI) December 8, 2019
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. दमकल अधिकारियों ने बताया कि 43 श्रमिक मारे गए और दो दमकल कर्मी घायल हुए हैं. बहरहाल, दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने जिला मजिस्ट्रेट (मध्य) को जांच करने और सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.