Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह से 7 बजे से ही वोट डाले जा रहे है. मतदान को लेकर लोग मतदाता सुबह से ही लाइनों में लगकर वोट डाल रहे हैं. मतदान को लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर दिल्ली वालों से मतदान के लिए अपील की हैं. यह भी पढ़े: Delhi Assembly Election 2025 Live: दिल्ली में 70 सीटों पर मतदान जारी, यहां देखें वोटिंग की हर अपडेट
पीएम मोदी ने लोगों से मतदान की अपील की
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
पीएम मोदी ने मतदान को लेकर लोगों से की अपील
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
मतदान के लिए 13,766 पोलिंग बूथ
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे हैं मतदान के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. मतदान प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं.
3,000 मतदान केंद्र संवेदनशील
दिल्ली में 13,766 पोलिंग बूथ में करीब 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है, जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा, पुलिस टीम ड्रोन के जरिए भी निगरानी कर रही है.
70 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. जिन सीटों के लिए 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. मतदान के बाद वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी













QuickLY