दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: केजरीवाल की जीत पर बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने क्या कहा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट- PTI)

Delhi Election Results 2020 आने शुरू हो गए हैं. अभी दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सीटों पर मतगणना जारी है. जैसे-जैसे रुझान आ रहे हैं आम आदमी पार्टी की जीत और भी पक्की होती जा रही है. सीएम केजरीवाल की जीत के बाद देश के नेताओं ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई देते हुए कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. केवल विकास काम करेगा. उन्होंने कहा कि एनपीआर, NRC,CAA को जनता ने नकार दिया है. वहीं राजनीतिक रणीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोन पर बधाई दी.

वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में कांग्रेस का खाता न खुलने पर कहा कि ये तो हम पहले से ही जानते थे, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा का क्या परिणाम हुआ? जो इतनी लम्बी-लम्बी बातें करते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्मंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली का परिणाम का संदेश पूरे देश में जाएगा. पूरे देश की जनता एक बार फिर किसान, गरीब, नौजवान, विकास और खुशहाली के लिए मतदान करेंगे. ये जो नफ़रत की राजनीति भाजपा बहुत दिनों से कर रही है उसमें वे असफल रहेंगे.

ममता बनर्जी ने दी बधाई:- 

अखिलेश यादव ने कहा:- 

एमपी के सीएम कमलनाथ ने कहा:- 

हार के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिकिया

बीजेपी को दिल्ली में मिली मात के बाद भारतीय सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की थी लेकिन हम जनता को नहीं समझा पाए. मैं केजरीवाल जी को बधाई देता हूं, आशा करता हूं कि वो आने वाले 5 साल में दिल्ली को और बेहतर बनाएंगे. वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं दिल्लीवासियों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. इस बात का हमें दुख है कि हम दिल्ली सरकार की कमियों को दिल्ली की जनता के सामने अच्छे से नहीं रख पाए.

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा:-

सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा:-

गौरतलब हो कि जीत के साथ केजरीवाल हैट्रिक मारकर फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेगे. AAP की जीत के साथ देश की राजनीति में अरविंद केजरीवाल का दबदबा और भी बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता रुझानों में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईटीओ में यहां स्थित पार्टी कार्यालय में दो हजार से अधिक कार्यकर्ता, वॉलेंटियर और समर्थक इकट्ठा हुए हैं, जिनकी गिनती लगातार बढ़ती जा रही है.