Delhi Election Results 2020 आने शुरू हो गए हैं. अभी दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सीटों पर मतगणना जारी है. जैसे-जैसे रुझान आ रहे हैं आम आदमी पार्टी की जीत और भी पक्की होती जा रही है. सीएम केजरीवाल की जीत के बाद देश के नेताओं ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई देते हुए कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. केवल विकास काम करेगा. उन्होंने कहा कि एनपीआर, NRC,CAA को जनता ने नकार दिया है. वहीं राजनीतिक रणीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोन पर बधाई दी.
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में कांग्रेस का खाता न खुलने पर कहा कि ये तो हम पहले से ही जानते थे, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा का क्या परिणाम हुआ? जो इतनी लम्बी-लम्बी बातें करते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्मंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली का परिणाम का संदेश पूरे देश में जाएगा. पूरे देश की जनता एक बार फिर किसान, गरीब, नौजवान, विकास और खुशहाली के लिए मतदान करेंगे. ये जो नफ़रत की राजनीति भाजपा बहुत दिनों से कर रही है उसमें वे असफल रहेंगे.
ममता बनर्जी ने दी बधाई:-
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on #DelhiElectionResults: I have congratulated Arvind Kejriwal. People have rejected BJP. Only development will work, CAA, NRC and NPR will be rejected pic.twitter.com/VgpX9TmoLs
— ANI (@ANI) February 11, 2020
अखिलेश यादव ने कहा:-
दिल्ली चुनाव नतीजों पर समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव: दिल्ली का परिणाम का संदेश पूरे देश में जाएगा। पूरे देश की जनता एक बार फिर किसान, गरीब, नौजवान, विकास और खुशहाली के लिए मतदान करेंगे। ये जो नफ़रत की राजनीति भाजपा बहुत दिनों से कर रही है उसमें वे असफल रहेंगे। pic.twitter.com/MaXGehR5KH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2020
एमपी के सीएम कमलनाथ ने कहा:-
Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath on Congress performance in #DelhiElection2020: We were already aware of it. The question is - what happened to BJP which was making big claims? pic.twitter.com/Lu9xt9n5sO
— ANI (@ANI) February 11, 2020
हार के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिकिया
बीजेपी को दिल्ली में मिली मात के बाद भारतीय सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की थी लेकिन हम जनता को नहीं समझा पाए. मैं केजरीवाल जी को बधाई देता हूं, आशा करता हूं कि वो आने वाले 5 साल में दिल्ली को और बेहतर बनाएंगे. वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं दिल्लीवासियों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. इस बात का हमें दुख है कि हम दिल्ली सरकार की कमियों को दिल्ली की जनता के सामने अच्छे से नहीं रख पाए.
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा:-
BJP MP from East Delhi, Gautam Gambhir: We accept #DelhiElectionResults and congratulate Arvind Kejriwal & the people of Delhi. We tried our best but, probably, we could not convince the people of the state. I hope Delhi develops under the chief ministership of Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/GO4HG7s5fI
— ANI (@ANI) February 11, 2020
सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा:-
Parvesh Verma, BJP MP on #DelhiResults: I accept the result. We will work hard and give a better performance in the next elections. If this election would have been on Education and Development, then Education Minister (Manish Sisodia) would not have been trailing. pic.twitter.com/OL6a9G6dVs
— ANI (@ANI) February 11, 2020
गौरतलब हो कि जीत के साथ केजरीवाल हैट्रिक मारकर फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेगे. AAP की जीत के साथ देश की राजनीति में अरविंद केजरीवाल का दबदबा और भी बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता रुझानों में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईटीओ में यहां स्थित पार्टी कार्यालय में दो हजार से अधिक कार्यकर्ता, वॉलेंटियर और समर्थक इकट्ठा हुए हैं, जिनकी गिनती लगातार बढ़ती जा रही है.