AAP भी चली बीजेपी की राह, सदस्यों को जोड़ने के लिए चला रही है मिस कॉल अभियान

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो रिलीज किया. इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल की छवि दिखाई गई है और लिखा गया है मफलर मैन रिटर्न्स. आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जारी किए इस वीडियो में लिखा है "THE CRUSADER IS BACK" इसके साथ एक नंबर दिया गया है जिस पर मिसकॉल देकर आप आम आदमी पार्टी से जुड़ सकते हैं. वीडियो में लिखा गया है क्रांति के भागी बने आप के साथ जुड़े. AAP से जुड़ने के लिए  9871010101 पर मिस कॉल दें. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बुधवार को एक पोस्टर जारी किया था इस पोस्टर में भी आप से जुड़ने के लिए 9871010101 मिस कॉल देने का संदेश दिया गया था.

मंगलवार को जारी किए गए नए पोस्टर में लिखा गया था "राष्ट्र निर्माण के लिए AAP से जुड़े, जुड़ने के लिए मिस कॉल दें 9871010101." यह पोस्टर आप के पार्टी दफ्तर के बाहर लगा था. बीजेपी की तरह AAP ने भी मिस कॉल अभियान चलाया है. आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए नंबर पर मिस कॉल देकर आप आम आदमी पार्टी से जुड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: रामलीला मैदान में 16 फरवरी को शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल. 

यहां देखें वीडियो- 

दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत हासिल कर साल 2015 की ऐतिहासिक जीत को दोहराया है. हालांकि इस चुनाव में AAP की कुछ सीटें कम जरुर हुईं लेकिन यह जीत निश्चित रूप से बड़ी और ऐतिहासिक है. साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी.

इस चुनाव में बीजेपी मात्र 8 सीटें जीत पाई. वहीं कांग्रेस पिछले चुनाव की तरह खाता भी नहीं खोल पाई. आप की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. उनके साथ उनके मंत्री भी शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है.