राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शीला दीक्षित ने भंग की 280 ब्लॉक कांग्रेस समितियां
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला करते हुए ब्लॉक कांग्रेस भंग कर दी है. दिल्ली में 280 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हैं. बताना चाहते है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने इसका ऐलान किया है.
नई दिल्ली. कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने एक बड़ा फैसला करते हुए ब्लॉक कांग्रेस भंग कर दी है. दिल्ली में 280 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हैं. बताना चाहते है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने इसका ऐलान किया है. यह कार्रवाई पांच जांच सदस्यों की सिफारिश पर हुई है. जिला कमेटियां भंग करने के लिए एआईसीसी (AICC) से अनुमति मांगी जा रही है. भंग करने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन की तैयारी चल रही है.
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में दिल्ली की सातों सीटों (नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक) पर हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप और इस्तीफे की राजनीति के बीच शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) एवं प्रदेश प्रभारी पीसी चाको कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सामने पेश हुए हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने राहुल गांधी के साथ लोकसभा चुनावों में हार पर की चर्चा
बता दें कि यह बैठक एक घंटा से ज्यादा समय तक चली. कांग्रेस ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी पर भी चर्चा की. लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2019) में कांग्रेस राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हार गई थी.