नई दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री व दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित (Sheila Dixit) ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की और लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की हार पर चर्चा की.
इस बैठक में कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन, महाबल मिश्रा, जे.पी.अग्रवाल, राजेश लिलोथिया और अरविंदर सिंह लवली के साथ-साथ पी.सी. चाको ने भाग लिया. चाको दिल्ली के पार्टी प्रभारी हैं. दीक्षित भी इन चुनावों में उम्मीदवार थीं. बैठक एक घंटा से ज्यादा समय तक चली.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में छत्तीसगढ़ के लिए अध्यक्ष की तलाश को लेकर मंथन जारी, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई नेताओं से की चर्चा
कांग्रेस ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी पर भी चर्चा की. लोकसभा चुनावों में कांग्रेस दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा से हार गई थी. कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में 1998 से 2013 तक शासन किया, लेकिन इसके बाद से वह हर प्रमुख चुनाव हार गई. राहुल गांधी ने इसी तरह की बैठक छत्तीसगढ़ व हरियाणा के नेताओं के साथ भी की.