नई दिल्ली: राजधानी में रविवार तड़के जोरदार बारिश हुई. बारिश के बाद दिल्ली (Delhi) में कई जगहों पर जल भराव हो गया. कनॉट प्लेस की मिंटो ब्रिज पर जलभराव के बाद एक टेंपो ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुंदन (Kundan) के रूप में हुई है. इस मामले पर अब सियासत भी गरमा गई है. बीजेपी मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी ने इसके लिए सीधा केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार बताया है.
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की भी घटना पर प्रतिक्रिया आ गई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस साल सभी एजेंसियां, चाहे वो दिल्ली सरकार की हों या MCD की कोरोना नियंत्रण में लगी हुई थीं. कोरोना की वजह से उन्हें कई कठिनाइयां आईं. ये वक्त एक दूसरे पर दोषा लगाने का नहीं है. सबको मिल कर अपनी जिम्मेदारियां निभानी है. जहां-जहां पानी भरेगा, हम उसे तुरंत निकालने का प्रयास करेंगे.' यह भी पढ़ें:- दिल्ली: मिंटो रोड ब्रिज के निचे जमा हुए पानी में तैरता मिला व्यक्ति का शव.
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
इस साल सभी एजेंसियां, चाहे वो दिल्ली सरकार की हो या MCD की, कोरोना नियंत्रण में लगी हुई थी। करोना की वजह से उन्हें कई कठिनाइयाँ आयीं। ये वक्त एक दूसरे पर दोषारोपण का नहीं है। सबको मिल कर अपनी जिम्मेदारियां निभानी है। जहां जहां पानी भरेगा, हम उसे तुरंत निकालने का प्रयास करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 19, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हुई बारिश के बाद एक ट्वीट लिखा, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मिंटो ब्रिज से जलभराव निकाल दिया गया है. आज सुबह से ही मैं एजेंसियों के संपर्क में था और वहां से पानी हटाने की प्रक्रिया मॉनिटर कर रहा था. दिल्ली में ऐसे और भी स्थानों पर हम नजर रखे हुए हैं. जहां भी पानी इकट्ठा हुआ है उसे तुरंत पंप किया जा रहा है.
बता दें कि रविवार तड़के की बारिश के बाद दिल्ली में कई स्थानों पर जलभराव हो गया है. दिल्ली के मिंटो रोड पर गहरे जलजमाव के बीच सड़क पर एक शव बहता हुआ नजर आया. शव की पहचान 60 वर्षीय कुंदन के रूप में की गई है. कुंदन सिंह एक टेंपो ड्राइवर था. भारी बारिश के कारण उसकी गाड़ी मिंटो ब्रिज के नीचे फंस गई थी और उसकी मौत हो गई.