नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार यानि आज मिंटो रोड ब्रिज (Minto Road Bridge) के पास जमा हुए पानी में एक मृतक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला है. नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले एक ट्रैकमैन ने इस शव को पहले देखा और उसे बाहर निकाला. मृतक व्यक्ति की पहचान कुंदन सिंह (Kundan Singh) के रूप में हुई है. कुंदन सिंह एक टेंपो ड्राइवर था.
कुंदन सिंह के साथ काम करने वाले नूर आलम (Noor Alam) का कहना है कि मैं एक टेंपो ड्राइवर हूं और मृतक कुंदन सिंह भी टेंपो ड्राइवर है. मुझे मालिक का फोन आया था कि गाड़ी डूब गई है, यहां आकर उसे देखा तो नहीं मिला. बस ड्राइवर ने बताया कि यहां एक डेड बॉडी तैर रही है. टीशर्ट और चप्पल से उसकी पहचान की, गई. उसका नाम कुंदन सिंह है.
दिल्ली: मिंटो रोड ब्रिज के पास जमा पानी में एक शव तैरता मिला, नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक ट्रैकमैन ने शव को बाहर निकाला। pic.twitter.com/RymAnNqSbf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2020
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 18 घायल
बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi & NCR) में रविवार यानि आज सुबह से ही भीषण बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उससे सटे राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं राज्य में आज सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर जानें की वजह से गंभीर समस्या पैदा हो गई है. कई इलाकों में पानी निकाले जाने का भी काम किया जा रहा है.