मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से हटा अरविंद केजरीवाल का नाम, शशि थरूर ने बताया- घटिया राजनीति तो AAP नेता ने कहा-दिल्ली के सीएम का काम बोलता है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया ट्रंप की दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाने के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम हटाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसी मसले को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे लोकतंत्र के लिए अस्वस्थ परंपरा बताया है.
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप US President Donald Trump) के भारत दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) की दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाने के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया का नाम हटाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसी मसले को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे लोकतंत्र के लिए अस्वस्थ परंपरा बताया है.
शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आधिकारिक अवसरों के लिए चुनिंदा निमंत्रण भेजने की इस तरह की क्षुद्र राजनीति को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया, जो हमारे लोकतंत्र के लिए अस्वस्थ है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के भोज और स्वागत कार्यक्रम से विपक्ष को अलग करना तुच्छ लग सकता है, लेकिन यह भारत को कमजोर करता है. यह भी पढ़े-मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से हटा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम, जानें वजह
शशि थरूर का ट्वीट-
मेलानिया दिल्ली के सरकारी स्कूलों में केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू की गई 'हैप्पीनेस क्लास' को देखने के लिए शिरकत करने जा रही हैं. स्कूली बच्चों के बीच स्ट्रेस को कम करने के प्रयास के रूप में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दो वर्ष पूर्व जुलाई 2018 से 'हैप्पीनेस क्लास' का शुभारंभ किया था.
आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भले ही पीएम नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आमंत्रण न दें, लेकिन उनका काम बोलता है.
ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका भी साथ आ रही हैं. मेलानिया राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल जाने वाली हैं. लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का मेलानिया के कार्यक्रम से नाम हटा दिया गया है.