खुशखबर! दिल्ली में महिलाएं 29 अक्टूबर से DTC-क्लस्टर बसों में कर सकेंगी फ्री सफर
सीएम अरविंद केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली. दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी (DTC) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा से संबंधित प्रस्ताव को दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में 29 अगस्त, गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई. इस योजना के तहत दिल्ली (Delhi) में महिलाएं 29 अक्टूबर से सभी डीटीसी (DTC) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.

कैबिनेट ने डीटीसी को डीटीसी (फ्री एंड कन्सेशनल पासेस) रेगुलेशंस, 1985 में संशोधन करने के निर्देश दिये हैं. इस सुविधा का दुरुपयोग ना हो इसके लिए डीटीसी और डीआईएमटीएस को टिकट चेकिंग की व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिये गये हैं. यह भी पढ़े-सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 29 अक्टूबर से DTC बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में करीब 3500 डीटीसी और 1500 क्लस्टर बसें हैं. डीटीसी बसों में रोजाना 31 लाख और क्लस्टर बसों में 12 लाख लोग सफर करते हैं. इन 43 लाख कुल यात्रियों में से औसतन 33 प्रतिशत को महिला यात्री माना जाता है.

गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट बिजली बिल मुफ्त कर सौगात दी थी. हाल ही में उन्होंने पानी का बिल और बकाया भी माफ करने की घोषणा की है. और अब उनकी सरकार ने डीटीसी बसों में महिलाओं का सफर मुफ्त कर दिया है.