नई दिल्ली, 30 दिसंबर. सीएए प्रदर्शन (CAA Protest) के दौरान शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर (Kapil Gurjar) को लेकर बीजेपी जैसे ही सवालों के घेरे में आयी पार्टी ने तुरंत अपना फैसला बदल दिया. हालांकि गुर्जर ने जब भाजपा की सदस्यता ली तो विपक्ष ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को आड़े हाथ ले लिया. उनके इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा ने दिल्ली दंगो में गिरफ्तार हुए पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर केजरीवाल सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल तो देश विरोधियों पर केस तक नहीं करने देते.
बीजेपी ने कपिल गुर्जर के मामले पर कहा कि भाजपा ने तो तुरंत सदस्यता रद्द कर दी है लेकिन आप ने तो अपने दंगाई पार्षद तहिर हूसेन को बचाने के लिए पूरी पार्टी मैदान में उतार दी. केजरीवाल तो देश विरोधियों पर केस तक नहीं करने देते. कभी आयन देख लेंगे तो अपने आम आदमी पार्टी से डर लगने लग जाएगा. यह भी पढ़ें-BJP on Kapil Gurjar: शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को लेकर बढ़ा विवाद तो बीजेपी ने लिया यू-टर्न, सदस्यता को कुछ ही घंटे में किया रद्द
बीजेपी का ट्वीट-
भाजपा ने तो तुरंत सदस्यता रद्द कर दी है लेकिन AAP ने तो अपने दंगाई पार्षद तहिर हूसेन को बचाने के लिए पूरी पार्टी मैदान में उतार दी।
केजरीवाल तो देश विरोधियों पर केस तक नहीं करने देते।
कभी आयन देख लेंगे तो अपने AAP से डर लगने लग जाएगा। https://t.co/AnCNuWKQN7 pic.twitter.com/TogzGYfSJt
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 30, 2020
बीजेपी ने अपने ट्वीट में महानगर गाजियाबाद के अध्यक्ष संजीव शर्मा का कपिल गुर्जर मामले में बयान भी साझा किया है. जिसमें शर्मा ने कहा कि बसपा से आए कुछ युवकों को आज भाजपा में शामिल कराया गया. इन युवकों में कपिल गुर्जर भी शामिल था. उसके विवादित शाहीन बाग मामले की जानकारी हमें नहीं थी. लेकिन जानकारी उन्होंने पर तत्काल उसे प्रभाव से निरस्त किया गया है.
वहीं इससे पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शाहीन बाग को कंट्रोल करने वाले और शाहीन बाग में गोली चलाने वाले लोग भी भाजपा में शामिल हो जाते है. इससे साफ हो जाता है कि भाजपा ने चुनाव में फायदा लेने के लिए दिल्ली का माहौल ख़राब किया गया.