BJP on MCD Fund: एमसीडी के 13 हजार करोड़ की मांग को लेकर बीजेपी का हल्ला बोला, दिल्ली में भाजपा आज से जन जागरण अभियान शुरू

राजधानी दिल्ली में हर मसले को लेकर बीजेपी और आप में ठनी हुई है. किसानों के मुद्दे को लेकर एक दुसरे पर हमलावर रही आप-भाजपा अब एमसीडी फंड को लेकर आमने-सामने है. दिल्ली भाजपा एमसीडी के 13 हजार करोड़ रुपये के फंड को लेकर आक्रामक हो गई है. बीजेपी आज से जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही है. इसकी जानकारी बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर दी है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली, 3 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर मसले को लेकर बीजेपी और आप में ठनी हुई है. किसानों के मुद्दे को लेकर एक दुसरे पर हमलावर रही आप-भाजपा अब एमसीडी फंड को लेकर आमने-सामने है. दिल्ली भाजपा एमसीडी (BJP on MCD Fund) के 13 हजार करोड़ रुपये के फंड को लेकर आक्रामक हो गई है. बीजेपी आज से जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही है. इसकी जानकारी बीजेपी नेता आदेश गुप्ता (Aadesh Gupta) ने ट्वीट कर दी है.

दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल सरकार से MCD के ₹13,000Cr की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी दिल्ली में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. मैं प्रातः 11 बजे वेस्ट पटेल नगर, दिल्ली में जन जागरण अभियान में रहूँगा. यह भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार का बड़ा आरोप, कहा- शिक्षकों को अक्टूबर तक वेतन के लिए 746 करोड़ रुपये दिया जा चुका है, लेकिन एमसीडी ने नहीं दिया

आदेश गुप्ता का ट्वीट-

वहीं बीजेपी ने कहा कि आज 3 जनवरी को पार्टी के 3 लाख कार्यकर्ता अपनी गली में परिवार सहित खड़े होकर लगभग 50 लाख लोगों तक केजरीवाल सरकार द्वारा नगर निगमों के 13,000 करोड़ रु की बकाया राशि ना देने की मांग को लेकर घर घर तक जायेंगे.

वहीं भाजपा का आरोप है कि सीएम केजरीवाल ने यह पैसा रोका हुआ है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली की भ्रष्ट आम आदमी पार्टी सरकार पिछले छह वर्षों से हर साल इसमें से आधी रकम भी नहीं दे रही है. यही कारण है कि 13 हजार करोड़ रुपये बकाया है.

Share Now

\