केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आएगा 'नन्हा मफलरमैन' अव्यान तोमर, जीत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीर
राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं. इसी के चलते दिल्ली के रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस मौके को खास बनाने के लिए पार्टी ने अपने सभी खास मेहमानों को भी न्योता भेजा है. आप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने 'बेबी मफलरमैन’ को भी शपथ ग्रहण समारोह में मेहमान के तौर पर बुलाया गया है.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं. इसी के चलते दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस मौके को खास बनाने के लिए पार्टी ने अपने सभी खास मेहमानों को भी न्योता भेजा है. आप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने 'बेबी मफलरमैन’ (Baby Kejriwal) को भी शपथ ग्रहण समारोह में मेहमान के तौर पर बुलाया गया है.
आप ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ‘अनाउंसमेंट: बेबी मफलरमैन को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया गया है. तैयार हो जाओ जूनियर’. सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बने जूनियर केजरीवाल का नाम है अव्यान तोमर (Avyaan Tomar). इस बच्चे की उम्र 1 साल है. जो दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले राहुल तोमर के बेटे हैं. यह भी पढ़े-आप के 'छोटे मफलरमैन' से यूजर्स को हुआ प्यार
AAP का ट्वीट-
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों में से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर कब्जा किया है. वही इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.