Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में किस दिन डाले जाएंगे वोट, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच यहां देखें EC की प्रेस कांफ्रेंस लाइव
(Photo Credits EC)

Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा  का चुनाव किस तारीख को होगा. चुनाव आयोग (Election Commission)के मुख्य आयुक्त  राजीव कुमार (Rajeev Kumar) प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों  का ऐलान कर रहे है. चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों पर  वोट डाले जायेंगे. जिसके बाद वोटों की गिनती होगी.

दिल्ली में मौजूदा समय में आप की सरकार

मौजूदा समय में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है. अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. यह भी पढ़े: Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा के रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुम लता आप में शामिल

यहां देखें चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस लाइव

पिछला चुनाव 8 फरवरी 2020 को हुआ था

पिछला चुनाव दिल्ली में 8 फरवरी 2020 को हुआ था, जिसके परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए गए थे. घोषित नतीजों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए 62 सीटें जीती थीं. इसके बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से चुने गए थे.

दिल्ली में आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में तीन प्रमुख पार्टियों, आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 8 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन इस बार पार्टी चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रही है। वहीं, कांग्रेस का हाल भी कुछ इसी तरह है. पिछले चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका था, लेकिन इस बार वह भी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है.