दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 2020: अमनातुल्लाह से लेकर इमरान हुसैन तक ये मुस्लिम उम्मीदवार चल रहे हैं आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई मुस्लिम उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. हम आपको बताते हैं कि वे कौन से मुस्लिम उम्मीदवार हैं जो रुझानों में आगे चल रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में आम आदमी पार्टी सरकार बनाते दिख रही है. चुनाव आयोग के अनुसार आम आदमी पार्टी 57 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में कांग्रेस को एक सीट भी मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई मुस्लिम उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. हम आपको बताते हैं कि वे कौन से मुस्लिम उम्मीदवार हैं जो रुझानों में आगे चल रहे हैं. इन नेताओं में इमरान हुसैन, अब्दुल रहमान, अमानतुल्लाह खान, हाजी यूनुस, शोएब इकबाल शामिल हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनावों में इन उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराया है. सबसे पहले बात करते हैं आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन की. इमरान हुसैन बल्लीमारान से चुनावी मैदान में हैं. रुझानों और चुनाव आयोग के अनुसार इमरान अभी आगे चल रहे हैं. इस विधानसभा सीट के लिए उनका उम्काब्ला बीजेपी उम्मीदवार लता सोढ़ी के अलावा कांग्रेस के हारून यूसुफ से है.
यह भी पढ़ें- AAAP या AAP: चुनाव आयोग के आम आदमी पार्टी के एब्रिवेशन पर सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं सवाल.
सीलमपुर सीट की से आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान आगे चल रहे हैं. हालांकि इस इस सीट पर बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से मतीन अहमद मैदान में हैं.
शाहीन बाग वाली ओखला सीट से आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के ब्रह्म सिंह और कांग्रेस के परवेज हाशमी से है. दिल्ली चुनाव में ओखला सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते यह सीट सुर्खियों में है.
इसके अलावा मटिया महल से शोएब इकबाल आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के रविंद्र गुप्ता से है. यह विधानसभा चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका अदा करते हैं.