दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए मतगणना जारी है. सभी 70 सीटों के रुझान आ गए गए हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक भी आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के सटीक नतीजे जानने के लिए जनता चुनाव आयोग की वेबसाईट से अपडेट्स ले रहे हैं. इस बीच लोगों का ध्यान वेबसाईट पर लिखे AAAP पर गया. इसे लेकर लोगों ने ट्वीटर पर चुनाव आयोग को ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स लेकर चुनाव आयोग से पूछा कि ये AAAP क्या है? सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि चुनाव आयोग से कोई गलती हो गई है. जिस वजह से उन्होंने आम आदमी पार्टी को AAP लिखने के बजाय AAAP लिख दिया.
AAAP क्या है यह जानने के लिए यूजर्स ने गूगल सर्च भी किया लेकिन यहां उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी. यूजर्स ने AAAP सर्च किया तो उन्हें रिजल्ट्स में American Association of Avian Pathologists के नतीजे मिले. इसके बाद लोग इंतजार में थे कि चुनाव आयोग की तरफ से इस बारे में कुछ बयान आए. कुछ देर बाद चुनाव आयोग का बयान आया जिससे लोगों की दुविधा दूर हो गई. हालांकि इसके बाद में यूजर्स ने EC को ट्रोल करना नहीं छोड़ा.
यहां देखें ट्वीट-
गूगल को नहीं पता AAAP क्या है-
Which party is AAAP? Google fail. pic.twitter.com/mL9aiHXPgE
— lone_falcon (@R47060636) February 11, 2020
AAP या AAAP ?
Current picture.
(EC still hasn't fixed the 'AAAP' thing on their website. 🧐) pic.twitter.com/OyggJmz81N
— Meghnad (@Memeghnad) February 11, 2020
यह बहुत इरिटेटिंग है-
@GoogleIndia @Google please correct the name of political party to “AAP” then showing it’s “AAAP” , its very irritating 😂 pic.twitter.com/oYXF4ERUyK
— Anil Dagar (@dagaranil4) February 11, 2020
दिल्ली चुनावों में ये AAAP क्या है-
@GoogleIndia Delhi Election Results -> AAAP instead of AAP. This leads to wrong search results also. pic.twitter.com/vndrHAIj3y
— Kashyap Lakkad (@kashyaplakkad) February 11, 2020
AAAP को लेकर आप सांसद सोमनाथ भारती ने भी चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि ये AAAP क्या है? सोमनाथ भारती ने अपने ट्वीट में लिखा. "@ECISVEEP what's wrong with you? आपकी वेबसाईट में जो नतीजे दिखाए जा रहे हैं उनमें AAP को AAAP लिखा गया है. बीजेपी की इतनी दास्तां भी ठीक नहीं है.
.@ECISVEEP what's wrong with you? In results on your website, you are showing AAP as AAAP. भाजपा की इतनी दास्तां भी ठीक नहीं है।
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) May 23, 2019
यहां देखें EC का ट्वीट-
It's the code alloted to AAP.
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) May 23, 2019
सोमनाथ भारती के इस ट्वीट पर चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए कहा, यह AAP को आवंटित किया गया कोड है. चुनाव आयोग के इस ट्वीट से ट्वीटर यूजर्स को भी पता चल गया होगा कि AAAP लिखना चुनाव आयोग कि गलती नहीं है बल्कि यह कोड आदमी आदमी पार्टी को दिया गया है.