राजधानी दिल्ली में जिन सीट पर योगी ने किया प्रचार जाने उन सीटों पर क्या हुआ बीजेपी का हाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: IANS)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी जीत के बड़े-बड़े दावों के बाद हार गई. स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतरी बीजेपी ताबड़तोड़ प्रचार के बाद हार गई. दिल्ली के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए उतरे लेकिन इसके बावजूद बीजेपी मात्र 8 सीटों पर सिमट गई. यहां हम आपको बताते हैं उन सीटों के बारे में जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार किया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कुल मिलाकर 12 सीटों के लिए चुनाव प्रचार किया था. इनमें पटपड़गंज और रोहिणी जैसी हाईप्रोफाइल सीटें भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन 12 विधानसभा सीटों पर रैलियों को संबोधित किया उनमें सिर्फ तीन सीटों पर बीजेपी चुनाव जीत पाई. चार दिन के अपने व्यस्त चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने पटपड़गंज, किराड़ी, मेहरौली, उत्तम नगर, द्वारका, तुगलकाबाद, विकासपुरी, रोहिणी, करावल नगर, जहांगीरपुरी और बदरपुर में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां संबोधित की थी. उन्होंने अपनी हर रैली में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को निशाने पर रखा और आरोप लगाया कि आप सरकार उन्हें ‘‘बिरयानी’’ खिला रही है. चुनाव आयोग ने इसके लिए उन्हें नोटिस भी जारी किया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 2020: प्रवेश वर्मा के संसदीय क्षेत्र में एक भी सीट नहीं जीत पायी बीजेपी, केजरीवाल को कहा था आतंकवादी.

बदरपुर, करावल नगर और रोहिणी में बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी, मोहन सिंह बिष्ट और विजेंद्र गुप्ता को विजय मिली. बदरपुर विधानसभा सीट (Badarpur Assembly Seat) से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी के राम सिंह नेताजी को हराया. करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने जीत हासिल करते हुए आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को हराया. रोहिणी विधानसभा सीट से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता को जीत मिली. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश नामा बंसीवाला को हराया.