नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) की घोषणा हो गई है. राजधानी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शिअद अध्यक्ष और सांसद सुखबीर बादल ने आज तीन सदस्यीय समिति बनाई है. यह समिति दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से बातचीत करेगी.
इस समिति में सांसद बलविंदर सिंह भुंदर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा और नरेश गुजराल का समावेश है.मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: केजरीवाल ने सेट किया आम आदमी पार्टी का एजेंडा, बताया किस मुद्दे पर लड़ेंगे इलेक्शन
Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal today formed 3-member high level committee comprising of MPs Balwinder Singh Bhundur,Prof Prem Singh Chandumajra&Naresh Gujral to hold talks with BJP for seat sharing&campaign coordination for forthcoming Delhi assembly elections pic.twitter.com/G1WTDxq389
— ANI (@ANI) January 6, 2020
वही अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों के साथ व्यापक चर्चा की गई है जिसमें सुरक्षा से जुड़े आयाम भी शामिल हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)