दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: केजरीवाल ने सेट किया आम आदमी पार्टी का एजेंडा, बताया किस मुद्दे पर लड़ेंगे इलेक्शन  
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) की तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ फरवरी को वोटिंग और मतगणना 11 फरवरी को होगी. इसके साथ ही दिल्ली में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव की तारीख का ऐलान होने के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर अपनी पार्टी का एजेंडा साफ कर दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये चुनाव काम पर होगा. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का सीधा मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) से है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है. इसके साथ ही जांच 22 जनवरी को होगी. वही नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है. उल्लेखनीय है कि साल 2015 में 7 फरवरी के दिन वोट डाले गए थे. नतीजे 10 फरवरी को आए थे. हालांकि इस बार दोनों मामलों में एक-एक तारीख आगे बढ़ा दी गई है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: 8 फरवरी को होगा मतदान और 11 को आएंगे नतीजे, जानें इस इलेक्शन से जुड़ी सभी बड़ी बातें

अरविंद केजरीवाल ने किया ये ट्वीट-

ज्ञात हो कि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को 70 में से 67 सीटें मिली थीं.बीजेपी को तगड़ा झटका लगा था. जिन्हे महज तीन सीटों से संतोष करना पड़ा था. दूसरी ओर कांग्रेस को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिल सकी थी. इस बार दिल्ली के 1.47 करोड़ वोटर नई सरकार का चुनाव करेंगे.