दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) द्वारा भारत बनाम पाकिस्तान के ट्वीट को लेकर अब तक चुनाव आयोग नोटिस भेज जवाब मांगा था. वहीं उनके इस ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को मिश्रा के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने को कहा है. दरअसल मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कपिल मिश्रा ने 23 जनवरी को ट्वीट कर कहा कि, 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. इनके इस ट्वीट के बाद चुनाव आयोग के साथ ही आम आदमी पार्टी के साथ ही कांग्रेस ने विरोध जताया है.
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने रिपोर्ट मांगी है. जो 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट का जवाब देने को कहा गया है. वहीं आम आदमी पार्टी भी कपिल मिश्रा पर लगातार हमला कर रही है.उनके इस बयान को लेकर उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग चुनाव आयोग से कर रही है. . यह भी पढ़े: कपिल मिश्रा के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले ट्वीट पर बवाल, चुनाव आयोग ने ट्विटर को लिखा पत्र
Delhi Chief Electoral Officer has asked Delhi Police to file FIR against BJP leader Kapil Mishra. He, on 23rd January, had tweeted '...On 8th February there will be a contest between India and Pakistan on the streets of Delhi.' #DelhiElections2020 https://t.co/cRZgudjczL
— ANI (@ANI) January 24, 2020
कपिल मिश्रा का ट्वीट:
BJP leader Kapil Mishra, on 23rd January, had tweeted '...On 8th February there will be a contest between India and Pakistan on the streets of Delhi.' #DelhiElections2020 https://t.co/RII7su01pn pic.twitter.com/s9eztEUMXG
— ANI (@ANI) January 24, 2020
बता दें कि कपिल मिश्रा के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए चुनाव अधिकारी बनवारी लाल ने गुरुवार को मिश्रा को ख़त लिखा. जिसमें कहा गया है कि "यह देखा गया है कि शाहीन बाग पर आपके बयान को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर कई समाचार हैं, जैसे कि 'दिल्ली में छोटे-छोटे शाहीन बाग बन गए हैं', 'शाहीन बाग में पाक की एंट्री' और 'आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान. आठ फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. (इनपुट भाषा )