दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: इन 5 सीटों पर होगा सबसे दिलचस्प मुकाबला, दिग्गजों की साख लगी है दांव पर

एक तरफ आम आदमी पार्टी अपने काम के दम पर सत्ता में वापस आने की गारंटी दे रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी जीत का दांव ठोक रही है. यहां पढ़ें उन सबसे अहम पांच सीटों के बारे में जिनमें दिग्गजों की साख दांव पर लगी है.

सीएम अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits- IANS and Facebook)

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए शनिवार को मतदान होने वाला है. सभी राजनीतिक दलों वोटिंग से पहले तीनों प्रमुख दलों, बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने वोटरों को लुभाने के लिए तमाम कोशिशें कर ली हैं. एक तरफ आम आदमी पार्टी अपने काम के दम पर सत्ता में वापस आने की गारंटी दे रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) भी जीत का दांव ठोक रही है. बीजेपी का का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत पार्टी के तमाम दिग्गजों की रैलियों से इस चुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी हो गया है.

चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों में तीखी जुबानी जंग देखी गई. बीजेपी ने आप पर राजधानी में हो रहे एंटी CAA प्रोटेस्ट और दंगे भड़काने का आरोप लगाया. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर वादों को पूरा न करने को लेकर घेरा. वहीं दूसरी तरफ सीएम अरविंद केजरीवाल को भरोसा है कि दिल्ली की जनता उन्हें अगले पांच साल जरुर देगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सट्टा बाजार का अनुमान: योगी- शाह के बाद बदला वोटरों का मूड, बीजेपी ने बनाई बढ़त. 

नई दिल्ली

दिल्ली की सबसे VIP सीटों में सबसे पहले आती है नई दिल्ली. इस सीट से आम आदमी पार्टी चीफ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) मैदान में हैं. नई दिल्ली (New Delhi) अरविंद केजरीवाल 2013 और 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से जीत हासिल कर चुके हैं. सीएम केजरीवाल अगर इस सीट से तीसरी बार भी जीत हासिल की तो वे शीला दीक्षित का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इस बार अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी से सुनील यादव और कांग्रेस से रोमेश सभरवाल मैदान में हैं.

पटपड़गंज 

दिल्ली की पटपड़गंज (Patparganj) सीट से आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार तीसरी बार मैदान में हैं. उन्होंने दो बार पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. बीजेपी और कांग्रेस ने इस बार उनके सामने अपने नए प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी की तरफ से रवि नेगी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ से लक्ष्मण रावत चुनाव लड़ रहे हैं. ये दोनों ही उत्तराखंड के मूल निवासी हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: जानें क्या है EVM और VVPAT मशीन और इससे कैसे की जाती है वोटिंग.

कालकाजी

कालकाजी (Kalkaji) सीट पर आम आदमी पार्टी ने वर्तमान विधायक अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को चुनाव मैदान में उतारा है. आतिशी ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से लड़ा था. पार्टी ने अब उन्हें कालकाजी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने इस सीट पर धर्मबीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा पर दांव खेला है.

रोहिणी 

रोहिणी (Rohini) विधानसभा सीट से बीजेपी ने वर्तमान विधायक विजेंदर गुप्ता (Vijender Gupta) को एक बार फिर मैदान में उतारा है. वहीं इस सीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ से राजेश नामा बंसीवाला को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने सुमेश गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है.

राजेंद्र नगर 

राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) सीट से आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर दो बार चुनाव लड़ चुके विजेंद्र गर्ग की जगह राघव चड्ढा को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक आरपी सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा टिकट दिया है. कांग्रेस ने दो साल पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए अपने युवा छात्र नेता रॉकी तुसीद पर दांव खेला है.

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान शनिवार को होगा. इस चुनाव में करीब 668 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भविष्य का फैसला शनिवार (8 फरवरी) को वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगा. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

Share Now

\