Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ‘‘बाहरी’’ कहने के लिए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि यहां आकर बसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोग भगवा पार्टी के लिए बाहरी हो सकते हैं, लेकिन इस शहर ने उन्हें ‘‘अपना’’ लिया है. केजरीवाल केंद्रीय मंत्री के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें भाजपा नेता ने अपने आप को ‘‘दिल्ली का बेटा’’ बताने के लिए मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े किए थे. हर्षवर्धन ने कहा था कि केजरीवाल का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ, जबकि वह उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के कौशाम्बी में रहे, तो ‘‘वह कैसे दिल्ली के बेटे हो सकते हैं?’’
केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘डॉक्टर साहिब, आपको मुझसे नफरत है. आप मुझे गाली दीजिए। आप उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पैदा हुए तथा दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? भाजपा के लिए वो पराए हैं, लेकिन वे हमारे दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं. हम दिल्ली वालों ने उन सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया.’’
डॉक्टर साहिब, आपकी मुझसे नफ़रत है। आप मुझे गाली दीजिए। आप UP और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? भाजपा के लिए वो पराय हैं। पर वे हमारे तो दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं। हम दिल्ली वालों ने उनको सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया। https://t.co/wMju5HtrJc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2020
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिकों पर बीजेपी के हालिया ‘‘स्टिंग’’ के जवाब में कहा कि पार्टी ने एक बार फिर ‘‘फर्जी’’ वीडियो जारी कर दिल्ली के लोगों का ‘‘मजाक’’ उड़ाया है.