दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: मंच से बीजेपी के लिए वोट मांग रही थी सपना चौधरी, भीड़ ने दिया ये जवाब- Video
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. मतदान में बस चंद दिन रह गए गए, इससे पहले अधिक से अधिक वोटरों को अपने पाले में करने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ जुटे हुए है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. मतदान में बस चंद दिन रह गए गए, इससे पहले अधिक से अधिक वोटरों को अपने पाले में करने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ जुटे हुए है. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) ने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को स्टार प्रचारक के तौर पर वोट मांगने के लिए बुलाया था. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि बीजेपी के तमाम नेता हक्के बक्के रह गए.
अपने स्टेज परफॉर्मेंस से धमाल मचाने वाली हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से प्रचार कर रही हैं. वह सोमवार को दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंची थी. सपना ने मंच से लोगों से अपील की कि ईवीएम (EVM) पर कमल का बटन दबाकर पार्टी को जीत दिलवाएं. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मंच पर से ही पूछा कि आप लोग इस बार किसको वोट देंगे? सपना के इस सवाल पर भीड़ में से कुछ लोगों ने जवाब दिया कि ‘केजरीवाल को’. Shocking: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान
इस वाकिये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे सपना चौधरी भीड़ की ओर से जवाब सुनकर असहज महसूस करती है. हालांकि वह दोबारा पूछती हैं, लेकिन जवाब फिर वहीं मिलता है. लेकिन इसके बाद सपना चौधरी खुद ही बीजेपी का नाम लेती है. फिलहाल इस वीडियो की पुष्टी नहीं हो सकी है.
यहां देखें वीडियो-
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होना है. जबकि परिणाम 11 फरवरी को आने वाले है. इससे पहले चुनाव प्रचार चरम पर है. बीजेपी, आप और कांग्रेस तीनों दल एक दूसरे पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), बेरोजगारी और तुष्टीकरण की राजनीति को मुद्दा बनाकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे है.