दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: AAP ने लगाया EVM से छेड़छाड़ की कोशिश का आरोप, संजय सिंह ने शेयर किया वीडियो
AAP सांसद संजय सिंह (Photo Credit- ANI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए मतदान शनिवार को समाप्त हो गए हैं. वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे भी सामने आ गए हैं. सभी एग्जिट पोल्स में दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने शनिवार को EVM के साथ छेड़छाड़ का दावा किया. आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक वीडिया ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि चुनाव एक स्टैंड पर बस से उतर ईवीएम को कहीं ले जा रहे हैं. जबकि आस पास कोई सेंटर नहीं है. संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही हैं. आस पास तो कोई सेंटर है नहीं."

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ANI को बताया कि "मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, प्रशांत किशोर और मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की. सूचना मिली कि कई स्थानों पर अधिकारियों ने अनधिकृत रूप से ईवीएम को ले जाने की कोशिश की.''

यह भी पढ़ें- Republic-Jan Ki Baat Exit Poll Results For Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली में फिर केजरीवाल सरकार का अनुमान, मिल सकती है 48-61 सीट.

यहां देखें विडियो-

संजय सिंह ने कहा कि ''ईवीएम सील करके सीधे स्ट्रांग रूमों में भेजी जाती हैं, फिर अधिकारियों को वे ईवीएम कैसे मिलीं.'' संजय सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ अधिकारियों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (EVM) को अनधिकृत रूप से ले जाने की कोशिश की. संजय सिंह ने कहा कि यह बाबरपुर की घटना है. इसी तरह की घटना विश्वास नगर की बताई जा रही है.

यहां देखें गोपाल राय का ट्वीट- 

इसके अलावा आप नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने भी EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमारी विधानसभा बाबरपुर में वोटिंग खत्म होने पर सभी EVM मशीन स्ट्रांग रूम भेज दी गई उसके बाद सरस्वती विद्या निकेतन पोलिंग स्टेशन पर एक अधिकारी EVM के साथ पकड़ा गया है. मैं इलेक्शन कमिशन से अपील करता हूं कि इस पर तुरंत करवाई किया जाए.'