दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट, नई दिल्ली से केजरीवाल उतरेंगे मैदान में
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020:) के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है. दिल्ली की रण को जीतने के लिए चुनावी मैदान में तीन प्रमुख दल- आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मैदान में हैं. अपनी जीत को निश्चित करने के लिए सभी पार्टियां अपनी हर मुमकिन कोशिश में लग गए हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी मद्देनजर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आज सभी 70 पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. अगर खबरों की माने तो इस लिस्ट में कई पुराने नेताओं का पत्ता कट सकता है. इससे कई सिटिंग विधायकों की नींद उड़ गई है. खबरों की माने तो अरविंद केजरीवाल के आवास पर नेताओं की बैठक हो रही है.
नई दिल्ली:- Delhi Assembly Election 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है. दिल्ली की रण को जीतने के लिए चुनावी मैदान में तीन प्रमुख दल- आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मैदान में हैं. अपनी जीत को निश्चित करने के लिए सभी पार्टियां हर मुमकिन कोशिश में लग गई हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने (Aam Aadmi Party) आज सभी 70 पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम केजरीवाल अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली, पटपड़गंज से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, तिमारपुर से दिलीप पांडे, कालकाजी से आतिशी चुनाव लड़ेंगे. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 8 सीटों पर नए उम्मीदवारों मौका दिया है. वहीं 8 महिलाओं को भी टिकट देकर चुनावी मैदान के रण में उतारा है.
इसके आलावा आम आदमी पार्टी ने तिमारपुर से दिलीप पांडेय, राड़ी से संजीव झा, बवाना से जयभगवान, नरेला से शरद चौहान, किराड़ी से ऋतुराज, शालीमार बाग से वंदना कुमारी पर दांव खेला है. इसके साथ ही पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को भी मैदान में उतारा है. बता दें कि कांग्रेस नेता राम सिंह नेताजी और विनय मिश्रा सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए थे. कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा और बदरपुर से दो बार विधायक रहे नेताजी आपके उम्मीदवार बने हैं.
Aam Aadmi Party (AAP) releases the list of candidates for #DelhiElections2020. Chief Minister Arvind Kejriwal to contest from New Delhi, Deputy CM Manish Sisodia to contest from Patparganj. pic.twitter.com/Blkm5JX2tD
इससे पहले रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ती पार्टी (LJP) ने अपने 15 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी किया है. एलजेपी की तरफ से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में 12 जनरल उम्मीदवार तो 3 एससी को टिकट दिया गया है. बता दें कि 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार से शुरू हुआ है.