नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. इसके साथ ही मंगलवार यानि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. हालांकि तीनों प्रमुख पार्टियों ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि आप, बीजेपी और कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थी. यही कारण है कि टिकट को लेकर उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला हैं क्योंकि सभी की टिकट की चाहत है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है कि आम आदमी पार्टी इस विधानसभा चुनाव में अपने पार्टी के बड़े नेताओं को टिकट दे सकती है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि होना बाकि है.
रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी के पीएसी की बैठक जल्द हो सकती है जिसमें टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो जाएंगे. खबर यह भी है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इस बार उन चेहरों को भी विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है जो साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इसमें युवा नेता राघव चड्ढा और आतिशी मार्लेना सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि चुनाव लड़ने को लेकर इन दोनों नेताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची 14 जनवरी से पहले आने की उम्मीद
ज्ञात हो कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी 2020 को नतीजे आएंगे. राजधानी में प्रमुख मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले खबर सामने आयी थी कि इसी सप्ताह उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट आनी शुरू हो जाएगी. जिसमे कहा गया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 14 जनवरी से पहले जारी करेगी. जबकि बीजेपी 18 जनवरी तक अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.