Delhi Assembly Election Results 2020 Live Streaming On News18: दिल्ली की सत्ता पर कौन होगा काबिज, न्यूज 18 पर देखें चुनाव परिणाम के लाइव नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 (फाइल फोटो )

Delhi Assembly Election 2020 Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की वोटिंग खत्म होने के बाद आज यानी 11 फरवरी  सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती  शुरू है. जो अब से कुछ मिनट बात चुनाव परिणाम के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद मालूम पड़ना शुरू हो जाएगा कि किस पार्टी को बढ़त मिल रही है और कौन पीछे चल रहा है. हालांकि चुनाव के बाद आये एग्जिट पोल (Exit Polls) के नतीजों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी की तरफ से जीत को लेकर एक बार फिर से दावा किया है. वहीं दबे मन से बीजेपी (BJP) के नेता भी कह रहे हैं. उनकी पार्टी जीत रही है. एग्जिट पोल के नतीजे गलत भी हो सकते हैं. ऐसे में चुनाव परिणाम से जुड़ी पल- पल की खबरों के लिए आप न्यू 18 -News 18 पर लाइव देख सकते हैं.

एग्जिट पोल के नतीजो के अनुसार एबीपी न्यूज (ABP News) के एग्जिट पोल में दिल्ली में आम आदमी (AAP)  का पलड़ा भारी दिखाया गया है. ऐसे में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आप को 42 से 54 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को चार से 16 सीटें मिलता हुआ दिखया गया है. वहीं कांग्रेस को शून्य से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं TIMES NOW-IPSOS के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को सबसे आगे 47 सीटें, बीजेपी 23 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं. यह भी पढ़े: दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने कहा- एग्जिट पोल के नतीजे कई बार गलत साबित हुए हैं

टीवी9 -TV 9- CICERO की सर्वे में सीएम केजरीवाल का जादू बरकरार बाताया गया है.  आम (AAP) - 54, बीजेपी 15 कांग्रेस 1 सीट  मिलने को लेकर अनुमान जाहिर किया गया है. न्यूज 24 के साथ जन की बात के एक अन्य सर्वे की  माने तो  आम आदमी पार्टी को 55 सीटें मिल रही है तो बीजेपी को  15 और कांग्रेस को शून्य सीटें दी गई हैं

यहां देखें चुनाव नतीजे लाइव:

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार 8 फरवरी को मतदान हुआ. आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, निर्दलीय समेत इस चुनाव में  करीब 668 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में इन प्रत्याशियों में किसे जीत मिलेगी यह स्थित कुछ ही समय में साफ़ हो जायेगी. ज्ञात हो कि वर्तमान में दिल्ली में आम आदमी की सरकार है और अरविंद केजरीवाल के हाथ में मुख्यमंत्री की कमान है.