दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी बीजेपी में शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020:- सूबे में मची सियासी हलचल के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी (Congress leader Janardan Dwivedi) के बेटे समीर द्विवेदी (Samir Dwivedi) ने कमल थाम लिया है. जिसके साथ ही दिल्ली के राजनीति में फिर से हलचल मच गई है. वहीं जब कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी उनके बेटे के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं तो उनका पर्सनल फैसला है. इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी और महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार मिश्रा भी आप में शामिल हो गये थे.

जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी बीजेपी में शामिल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020:- सूबे में मची सियासी हलचल के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी (Congress leader Janardan Dwivedi) के बेटे समीर द्विवेदी (Samir Dwivedi) ने कमल थाम लिया है. जिसके साथ ही दिल्ली के राजनीति में फिर से हलचल मच गई है. वहीं जब कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी उनके बेटे के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं तो उनका पर्सनल फैसला है. इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी और महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार मिश्रा भी आप में शामिल हो गये थे.

बता दें कि इस बार का दिल्ली चुनाव बेहद दिलचस्प है. क्योंकि इस इस बार आप बनाम बीजेपी के बीच तगड़ी लड़ाई है. क्योंकि बीजेपी की तरफ से अमित शाह और आप की तरफ से केजरीवाल ने मोर्चा संभाल रखा है. इसी दरम्यान पार्टियों नेताओं का आनाजाना बदस्तूर जारी है. लेकिन इस बार के चुनाव में कांग्रेस के कई नेता प्रचार से नदारद हैं. चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद भी दिल्ली की जमीन पर प्रचार करने कोई नजर नहीं आया. हालाकिं अब पार्टी की कमान को संभालते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने चार जनवरी से प्रचार करना शुरू कर दिया है.

सर्वे में आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी

इसी बीच Times Now-IPSOS Opinion Poll के सर्वे के अनुसार सीएम केजरीवाल की सरकार को एक बार फिर जनता सत्ता में काबिज होने का मौका दे सकती है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को 54-60 सीटें मिल सकती हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 10 से 14 सीटें मिलने की उम्मीद जताई हैं. कांग्रेस का एक बार फिर से राजधानी से सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है.

दिल्ली विधानसभा में हैं कुल 70 सीटें

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. मौजूदा समय में केजरीवाल की पार्टी AAP के पाले में 62 सीटें हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें रिक्त हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल साल 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक रहेगा.

Share Now

\