दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: विवादित बयान देने वाले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग के नोटिस पर कहा-कल दूंगा जवाब

राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जुटी हैं. इसके साथ ही नेताओं की तरफ से एक-दूसरे पर जवाबी हमले जारी हैं. इस दौरान विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. वैसे सूबे में प्रमुख मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है. बीजेपी की एक रैली में विवादित बयान देकर चर्चा में आए दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जुटी हैं. इसके साथ ही नेताओं की तरफ से एक-दूसरे पर जवाबी हमले जारी हैं. इस दौरान विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. वैसे सूबे में प्रमुख मुकाबला बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच है. बीजेपी की एक रैली में विवादित बयान देकर चर्चा में आए दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP Parvesh Verma) का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इस पुरे मामले और चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से नोटिस पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी किसी की शिकायत दर्ज करती है तो इलेक्शन कमीशन नोटिस जारी करता है.

उन्होंने आगे कहा कि नोटिस जारी करने का यह मतलब नहीं कि चुनाव आयोग को लगता है कि मैंने कुछ गलत कहा है. इसके साथ ही इलेक्शन कमीशन के नोटिस पर मैं कल जवाब दूंगा. बताना चाहते है कि अनुराग ठाकुर पर रिठाला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक जनसभा में भीड़ से विवादित नारे लगवाने का आरोप है जबकि सांसद वर्मा पर नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वालों के बारे में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल, कहा- 'शाहीन बाग वाले आपके घर में घुसेंगे, बहन-बेटियों का रेप करेंगे'

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में प्रचार के दौरान विवादित बयान देने को लेकर बुधवार को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया है.

Share Now

\