नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) की घोषणा हो गई है. इलेक्शन कमीशन ने सोमवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. बताना चाहते है कि 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव का ऐलान होते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले ट्वीट किया और अब मीडिया से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि 'ये चुनाव काम पर होगा'. मुख्यमंत्री केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है हमने काम किया है तो हमें वोट दें. अगर जनता को लगता है हमने काम नहीं किया तो हमें वोट न दें. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ये कहने के लिए हिम्मत चाहिए. आज तक किसी भी सरकार ने यह बात नहीं की होगी.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का यह चुनाव सड़क, पानी, बिजली, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा और शिक्षा जैसे मुद्दों पर होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि हम दिल्ली के विकास की बात करते हैं.हमने घर-घर पानी पहुंचाया और सभी के लिए काम किया। इसके साथ ही मैंने बतौर सबके सीएम के तौर पर काम किया. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: केजरीवाल ने सेट किया आम आदमी पार्टी का एजेंडा, बताया किस मुद्दे पर लड़ेंगे इलेक्शन
केजरीवाल बोले-अगर जनता को लगता है हमने काम किया तो वोट दें, वरना ना दें
Delhi CM and Aam Aadmi Party leader Arvind Kejriwal on Feb 8 assembly elections: This time people of Delhi will vote on work done; our entire poll campaign will be a positive campaign. pic.twitter.com/NsL31vTLP1
— ANI (@ANI) January 6, 2020
गौरतलब है कि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. बीजेपी सिर्फ तीन सीट जीतने में सफल हुई थी. इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. उसका खाता भी नहीं खुल सका था.