Delhi School Reopening Updates: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ऐलान, सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले आदेश तक बंद
दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (Delhi School) अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रही है. जिसके मद्देनजर राज्य की सरकार ने यह फैसला लिया है. वहीं, स्कूल खुलने की खबरों के बाद दिल्ली में पैरेंट्स चिंता जाहिर किया था. उनका कहना था कि स्कूल खुले तो संक्रमण बढ़ जाएगा और अगर बच्चे इससे संक्रमित हो जाएंगे तो फिर क्या होगा. जिसके बाद दिल्ली की सरकार ने पैरेंस्ट्स के फीडबैक के बाद यह निर्णय लिया है.
दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (Delhi School) अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रही है. जिसके मद्देनजर राज्य की सरकार ने यह फैसला लिया है. वहीं, स्कूल खुलने की खबरों के बाद दिल्ली में पैरेंट्स चिंता जाहिर किया था. उनका कहना था कि स्कूल खुले तो संक्रमण बढ़ जाएगा और अगर बच्चे इससे संक्रमित हो जाएंगे तो फिर क्या होगा. जिसके बाद दिल्ली की सरकार ने पैरेंस्ट्स के फीडबैक के बाद यह निर्णय लिया है.
बता दें कि इससे पहले राज्य मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं. इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा. शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार अपनी एक अहम बैठक में यह निर्णय लिया है कि दिल्ली में सभी पाबंदियां 31 अक्टूबर तक यथावत रहेंगी. यह भी पढ़ें:- Coronavirus Cases in India: भारत में 80 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आकड़ा, एक दिन में 508 लोगों की हुई मौत.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड, सामने आया है. बीते 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 4853 नए रोगी सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 44 व्यक्तियों की मौत हो गई. इससे पहले 16 सितंबर को दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4473 नए मामले सामने आए थे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार को फिर से सतर्क कर दिया है.( आईएएनएस इनपुट)