Coronavirus Cases in India: भारत में 80 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आकड़ा, एक दिन में 508 लोगों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर: देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 43,893 नए मामले सामने आने और 508 मौतों के साथ कुल मामलों की संख्या 79,90,322 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना के दैनिक मामलों के साथ-साथ मौतों में भी कमी हुई है. कुल मामलों में से वर्तमान में 6,10,803 मामले सक्रिय हैं, जबकि 72,59,509 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, 1,20,010 लोग इस बीमारी की वजह से जान गंवा चुके हैं. 26 अक्टूबर को, एक एक दिन में हुई मौतों की संख्या 480 थी, जो हाल के दिनों में सबसे कम थी.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों ने दर्शाया कि जहां रिकवरी दर 90.85 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "एक ऐतिहासिक उपलब्धि का संकेत देते हुए भारत ने पिछले पांच सप्ताह में औसत दैनिक नए कोविड-19 मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की है." ट्वीट के साथ अटैच एक ग्राफ ने 23 सितंबर से 29 सितंबर के बीच 83,232 मामलों के साथ वृद्धि दिखाया जो 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच घटकर 49,909 हो गया.

यह भी पढ़ें:  दिल्ली: उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने सरकारी स्कूल के 27 बच्चों के जेईई, नीट परीक्षा पास करने पर शिक्षकों को बधाई दी

महाराष्ट्र कुल 16,54,028 मामलों और 43,463 मौतों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने मंगलवार को एक ही दिन में 10,66,786 नमूनों के परीक्षण किए, अब तक 10,54,87,680 नमूनों की जांच की जा चुकी है.